×
 Events  Classifieds
 News  Buzz
 Directory  Features
 Health My Network
 Podcast  Spotlight
 NRI Dunia  Astrology
 Facebook  Contact

 

TermsPrivacyNewsletter
©  Atlanta Dunia 
 

 8K

हास्य कवि सम्मलेन : अटलांटा हिंदी समिति के आयोजन में फूटे हँसी के गुब्बारे

रिपोर्ट -कनुप्रिया गुप्ता


हिंदी की प्रसिद्ध कहावतों में से एक है “सितारों का ज़मीन पर उतर आना” पर कभी कभी ये कहावतें आँखों के सामने सच होती नज़र आती है , ऐसा ही कुछ नज़ारा एटलांटा के प्रसिद्ध ग्लोबल मॉल के इम्पैक्ट सेंटर में 4 अगस्त , २०२३ को अटलांटा हिंदी समिति के तत्वाधान में आयोजित हास्य कवि सम्मलेन में देखने को मिला ।
अटलांटा हिंदी समिति के प्रमुख संजीव अग्रवाल जी की अगवानी में आयोजित इस सफल कार्यक्रम में भारत से आए सुप्रसिद्ध कवि सुदीप भोला, गौरव शर्मा और डॉ सरिता शर्मा ने अपनी कविताओं से ऐसा समां बाँधा कि पूरा हॉल हँसी के रंगों से सराबोर हो गया ।
 


 अटलांटा हिंदी समिति,हिंदी के प्रचार प्रसार के लिए वर्ष प्रतिवर्ष हास्य कवि समेलन का सफल आयोजन करती रही है , और अटलांटा क्षेत्र में मोतियों के रूप में बिखरे हिंदी भाषियों को एक दूसरे से जोड़ते हुए,उन्हें परदेस में भी देश की माटी की खुशबू का अहसास करवाती रही है ।
 
पिछले 8 वर्षों और 6 सफल हास्य कवि सम्मलेन की श्रंखला के छंटवे कार्यक्रम का प्रारंभ,आयोजन के सभी प्रायोजकों (स्पॉन्सर्स ) द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ,तत्पश्चात “संगीत बितन संगीत विद्यालय” के बच्चों द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का श्रीगणेश हुआ ।
ग्रामीण भारतीय बच्चों के लिए काम कर रहे एनजीओ “एकल फाउंडेशन” का परिचय शिव अग्रवाल जी ने दिया , और अमेरिका में फ़ॉस्टर बच्चों के लिए युवाओं द्वारा संचालित एनजीओ “इंस्पाइरिंग टुगेदर” के वर्तमान प्रेसिडेंट अयन अग्रवाल ने इंस्पाइरिंग टुगेदर के कार्यकलापों के सम्बन्ध में भी जानकारी दी. गौरतलब है की इस कार्यक्रम के पश्चात शेष बची राशि “एकल फाउंडेशन” को प्रदान की जाएगी ।
भारत से आए कवियों का परिचय हाई स्कूल के छात्रों अंशिका मंगला,ईशान अग्रवाल और अयन अग्रवाल ने उपस्थित श्रोताओ से करवाया और उन्हें मंच पर आमंत्रित किया,इसी के साथ छोटे-छोटे बच्चों ने गुलाब के फूल भेंट करके कवियों का मंच पर अभिनन्दन किया ।



 

सभागृह में उपस्थित 400 से अधिक श्रोताओं का दिल जीत लेने में मेहमान कवियों ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी, मधुर कंठ के स्वामी सुदीप भोला जी ने अपने देशभक्ति गीत “जलाएं एक दिया हम उन वीरों के नाम” से श्रोताओं को अपने साथ गाने पर मजबूर कर दिया और लोगों को भारत और भारत के सैनिकों के त्याग की याद दिला दी , श्रोताओं को ये अहसास हुआ की भारतीय दुनिया के किसी भी कोने में रहे , भारत प्रेम अपने दिल में हमेशा बसाए रखते हैं ।
अपनी चुटीली दो पंक्तियों के लिए मशहूर गौरव शर्मा ने उपस्थित जनों को ठहाके मारकर हंसने की वजह दी ,स्वयं को वन लाइनर और ऑब्जरवेशन का कवि कहने वाले कवि ने अपनी हास्य पंक्तियों से इस बात को सिद्ध भी कर दिया कि वो सच में छोटी छोटी बातों में हास्य ढूंढ निकालते हैं , रोजमर्रा की ज़िन्दगी से उत्पन्न होने वाले इसी हास्य की पंक्तियों से उन्होंने श्रोताओं के बीच हँसी के रंग बिखेर दिए ।


समर्पण की कविताओं के लिए प्रसिद्ध कवियत्री डॉ सरिता शर्मा जी ने प्रेम और समर्पण के गीतों से समां बाँध दिया .उनके द्वारा मीरा के प्रेम पर लिखे रसमय गीत ने श्रोताओं को निस्वार्थ प्रेम की दुनिया में पहुंचा दिया और इन्स्टा के इस दौर में मीरा के सात्विक प्रेम के हिंडोले में झूला झुलाया । उनके द्वारा “माँ” विषय पर सुनाई कविता ने हॉल में मौजूद कई आँखों को नम कर दिया ।
 
कार्यक्रम का एक और मुख्य आकर्षण रहा बच्चों द्वारा इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना , अतिथियों और आमंत्रित जनों को उनके स्थान पर बिठाना हो या भोजन व्यवस्था संभालना हो ,आयोजन स्थल पर व्यवस्था बनाए रखना हो या पुष्पों द्वारा कवियों का स्वागत करना हो , हर जगह बच्चों और युवाओं का उत्साह देखते ही बनता था , इसी के साथ पिछले कई दिनों से आयोजन के लिए मेहनत करने वाले स्वयंसेवी व्यक्तियों का योगदान भी बहुत महत्वपूर्ण रहा । बच्चों और यूथ वालंटियर के रूप में अंशिका मंगला,शिवम अग्रवाल, संवर जैन,ईशा सज्जन ,कुनाल सज्जन,दीपांश गुप्ता,परी गुप्ता,प्रमिती वोहरा,ईशान अग्रवाल,मान्या अग्रवाल,अरव,आर्याही,ऐना,धैर्य,योशना,सहर्ष,अर्णव, एशा,दिव्यांश,अनिका,संचय,अथर्व मोहिते,शिवाली मोहिते,अयन और अनीश का योगदान महत्वपूर्ण रहा ।
 


कार्यक्रम को अपने अनुभव और प्रबंधन कला से सफल बनाने में अटलांटा हिंदी समिति के प्रमुख संजीव अग्रवाल जी और दीप्ति गुप्ता जी का प्रमुख सहयोग रहा, इनकी अगवानी में अलोक और शिल्पा अग्रवाल,अमित और रूचि चौरसिया,अशीम,आशीष और पूजा गुप्ता,ब्रिजरानी वर्मा ,गौरव और प्रियंका जैन,कनुप्रिया गुप्ता,किरण सज्जन,मनीष और ऋचा सिन्हा,मुस्तफा अजमेरी,पंकज और सरिता शर्मा,प्रेमळ और जीनल शाह,राजेश और मीरा अग्रवाल,राजेश और अनुभा मित्तल,राजीव और विनीता भटनागर,सचिन अग्रवाल,सचिन मंगला,अभिषेक और नेहा गुप्ता, श्री वोहरा,श्वेता दुबे,सिद्धार्थ और सलोनी अग्रवाल,सुमित द्विवेदी,विनय चौधरी,विनीत और नेहा गुप्ता, विशाल और पल्लवी गुप्ता,विशाल शर्मा, प्राची वोरा,करण गर्ग और मुकेश गर्ग ने निस्वार्थ भाव से आयोजन को सफल बनाने के लिए कार्य किया । इस तरह का उत्साह और आयोजन ये सिद्ध करते हैं की हिंदी के प्रेमी देश से दूर होकर भी लगातार हिंदी से जुड़े हुए हैं और अपनी मातृभाषा के लिए दुनिया के इस कोने में आकर भी एक दूसरे के हाथ से हाथ मिलाकर काम कर रहे हैं ।

पिछले कई वर्षों से अटलांटा में होने वाले हास्य कवि सम्मलेन के सुचारू रूप से आयोजन में प्रायोजकों का भी महत्वपूर्ण योगदान है जिनमें शीतल देसाई (द ट्रस्टेड लॉयर्स), रीना गुप्ता (27th इन्वेस्टमेंट ), प्रेमळ और जीनल शाह (सोवी सलून),रिखिया साहा (संगीत बितन संगीत विद्यालय),नितिन और सुरभि अरोरा (एस एंड एन टीम- रिअल्टर), सचिन मंगला (रिअल्टर),श्याम गुप्ता रियल स्टेट (रिअल्टर), नवदीप मान (सिंघ इंश्युरेंस ग्रुप ), सुप्रीति बाल्यान (पीचट्री डेंटल),मनीष और ऋचा सिन्हा (myorlandostay.com),रिंकी पटनायक (सासा इंटीरियर ), शिव अग्रवाल (इम्पेक्ट सेंटर-ग्लोबल मॉल), रिकी वालिया (आशियाना ), ओम अरोरा(इंश्युरेंस), असलम परवेज़ (परवेज़ डेकोरेटर), फ्रेंड्स फ्रॉम बिहार (BAAJA), फ्रेंड्स फ्रॉम राजस्थान (RAJA),और एटलांटा अग्रवाल फ्रेंड्स प्रमुख हैं ।
भारतीय दूतावास की ओर से वाइस कॉन्सुल नमिता रावत जी और अन्य अधिकारियों ने भी कार्यक्रम में उपस्थिती दर्ज करवाई ।
 


इसी के साथ मीडिया की तरफ से अटलांटा दुनिया के कैलाश जी और निशा खंडेलवाल जी उपस्थित रहे, जहाँ एटलांटा हिंदी समिति की ओर से अटलांटा क्षेत्र में हिंदी के प्रसार के लिए ‘अटलांटा दुनिया’ के योगदान को सराहा गया । टीवी एशिया की तरफ से अंजली छाबरिया और खबर मीडिया के लोग भी आयोजन में उपस्थित रहे । आयोजन की सफलता में डीजे गौरव भगत,और फोटोग्राफर राजेश खन्ना का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा, आयोजन के मनभावक मंच की सज्जा में परवेज़ डेकोरेटर्स ने सहयोग किया ।
आयोजन के अंत में श्री संजीव अग्रवाल जी ने सभी कवियों , प्रायोजकों और वोलेंटीयर का आभार व्यक्त किया और हिंदी के इस यज्ञ में उन सभी के योगदान के लिए धन्यवाद् ज्ञापित किया ।
 


कार्यक्रम में उपस्थित कुछ श्रोताओं के अनुसार अटलांटा में 2023 में आयोजित हुआ ये हास्य कवि सम्मलेन अब तक के श्रेष्ठ कवि सम्मेलनों में से एक है , श्रोताओं का दिल जीत लेने वाले कवियों से लेकर, बेहतरीन व्यवस्था और सामुदायिक सहयोग ने इस आयोजन को सफलता की ऊचाइयों का पहुँचाया है , हास्य , प्रेम और देशभक्ति के रस से भरी इस शाम को अटलांटा के हिंदी प्रेमी लम्बे समय तक याद रखेंगे । इसी के साथ इस तरह के आयोजन में श्रोताओं से खचाखच भरा सभागृह और बच्चों , युवाओं और बड़ो का उत्साह इस बात की गवाही देता है कि जब तक हिंदी के चाहने वाले हैं हिंदी विश्व के हर कोने में लोगों को एक दूसरे के करीब लाती रहेगी ...और ये सिलसिला साल दर साल अनवरत चलता रहेगा

 Atlanta Hindi Association (Hindi Speaking Friends)






 

' Aug-17-2023